उत्तराखंड समाचार में धर्मनगरी हरिद्वार की पूरी अर्थव्यवस्था माँ गंगा पर निर्भर है। वैसे तो साल भर पतितपावनी मोक्षदायिनी माँ गंगा निरंतर बहते हुए अपने भक्तों का कल्याण करती है। लेकिन साल में एक बार गँगा बंदी होती है और इस दौरान बहुत कम संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते है। साल में एक बार माँ  गंगा की साफ़ सफाई होती है इसी कारण माँ  गंगा की बंदी  होती है लेकिन ये वार्षिक गँगा बंदी भी यहाँ के गरीब वर्ग के लोगो के लिए वरदान साबित होती है।